0
0
Read Time:48 Second
रांची से जमशेदपुर मुख्य मार्ग के जामचुआं में तेज गति से बस सड़क पार कर रहे बाइक चालक को ठोका . बाईक चालक की मौके पर मार गया . वहीं बस लेकर भाग रहें ड्राइवर को बस के साथ दशम फॉल थाना पुलिस ने पकड़ा. घटना सुबह 7 या 8 के बीच का है. मृत नामकुम थाना इलाका के लाली गांव का रहने वाला बताया गया . खबर के मुताबिक मृतक की बेटी जामचुआं स्थापित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ती है. क्रिसमस की छुट्टी होने पर वह अपनी बेटी को लेने के लिया आया था.
Average Rating