रांची : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में वीसी व अनेक विद्यार्थी संगठनों के बीच मंगलवार को सभा हुई. सभा में अनेक मामला पर मशवरा हुई. यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने बोला की – यूजी-पीजी के प्रोफेशनल कोर्सों में अगले सेशन से कुछ SC-ST विद्यार्थी का एडमिशन फ्री होगा। कितने छात्रों का फ्री एडमिशन लिया जाएगा, इसपर बाद में निर्णय होगा।SC-ST विद्यार्थी के लिए यह बहुत अच्छी खबर है. वार्ता में डीएसडब्ल्यू डॉ. राजेश कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. नमिता सिंह, डॉ. अशोक नाग, डॉ. जेसी बास्के, पीआरओ प्रो. राजेश कुमार सिंह, डॉ. यशोधरा राठौर, एफओ आनंद कु. मिश्रा, डॉ. अनुपम आदि ने योजना रखे।
अन्य मामला पर भी विचार रखे गए !
विद्यार्थी द्वारा वोकेशनल कोर्सों के शुल्क घटाने की मांग पर वीसी ने बोले -अन्य यूनिवर्सिटी से यहां बहुत कम फीस है, इस कारण से घटना मुश्किल है।
विश्वविद्यालय में BBA-MBA के लिए दो स्मार्ट क्लास का भी बनाया जाएगा।
वीसी ने बताया विद्यार्थीको एकेडमिक फैसिलिटीज देने पर विवि गंभीर है।
वीसी ने कहा- शिक्षकों की कमी और रूका हुआ प्रमोशन पर आने वाले दिनों में विवि में मुलाकात होगी।
वार्ता में छात्रों ने विवि में स्पोर्ट्स मुलाकात होगी।
के योजना बनाना की मांग की. इस पर जीसी बास्के ने कहा, अगले साल जनवरी में स्पोर्ट्स मुलाकात होगी।
Average Rating