ओवैसी की रणनीति को लेकर नीतीश कुमार का JDU विधायकों को फरमान…

jharkhandtimes

Politic In Bihar
0 0
Read Time:2 Minute, 39 Second

Politic In Bihar: बिहार में शराब को लेकर फिर एकबार बवाल मचा हुआ है। सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा एक ओर जहां मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रही है वहीं सरकार ने साफ किया है कि शराब पीने से मौत मामले में कोइ मुआवजे का प्रावधान नहीं है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी इसपर अपनी साफ प्रतिक्रिया दी है। वहीं ओवैसी को लेकर भी बयान दियें।

दरअसल, बिहार में इस वक़्त सियासी घमासान मचा हुआ है। मामला जहरीली शराब से मौत को लेकर है। भाजपा और जदयू एक दूसरे पर हमलावर हैं. भाजपा की ओर से विधानसभा में मांग की गयी कि सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद परिजनों को मुआवजे की मांग की वहीं सोमवार को CM नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे मामले में मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। सीएम ने अपने चैम्बर में विधायकों से बातचीत के दौरान ये बातें कही।

हलाकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चेम्बर में विधायकों से बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भी निशाने पर लिया और अपने विधायकों को सलाह दी। नीतीश कुमार ने विधायकों को कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को ओवैसी की रणनीति के बारे में बताइये नहीं तो आगे बहुत दिक्कत होगी. बता दें कि इससे पहले इसी सत्र में सदन में ही नीतीश कुमार ने इशारे ही इशारे में ओवैसी पर निशाना साधा था और कहा था कि इनसे भाजपा ही बयान दिलवाती है ताकि मुस्लिम वोट कट सके।

वहीं, गौरतलब है कि बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महागठबंधन को लगातार नुकसान पहुंचाया है। सीमांचल में परचम लहराने के बाद अब हाल में हुए गोपालगंज और कुढ़नी उपचुनाव में भी AIMIM उम्मीदवार को काफी वोट मिले। जितने वोट इस दल के उम्मीदवार को मिले उससे कम अंतर से महागठबंधन के उम्मीदवार की हार हुई है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment