रेबिका पहाड़िन मर्डर केस को जाति से नहीं जोड़ना चाहिए, इरफान अंसारी

jharkhandtimes

Sahibganj Murder Case
0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

Sahibganj Murder Case: झारखंड को सन्न कर देने वाली घटना पर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने भी सोमवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि साहिबगंज के बोरियो में जो घटना हुई, उसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है। इरफान अंसारी ने कहा कि इस मामले को जाति से नहीं जोड़ना चाहिए। जो लोग भी ऐसी घटना को अंजाम देते हैं, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

हालाकिं, उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिला के बोरियो में रेबिका पहाड़िन (Rabika Paharin Brutal Murder) के साथ जो कुछ भी हुआ, उसकी वह कड़ी निंदा करते हैं।

वहीं, कांग्रेस नेता और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने कहा कि साहिबगंज में जो घटना हुई है, वैसी कई घटनाएं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शासनकाल में हुईं। उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के पास मुद्दा नहीं है। वह मुद्दाविहीन हो गयी है। उनके शासन में ऐसी बहुत ज्यादा घटनाएं होतीं थीं। भाजपा राज्यव्यापी मुद्दे नहीं उठा पा रही है।

दरअसल, बन्ना गुप्ता से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या साहिबगंज के बोरियो की घटना छोटी घटना है, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि यह घटना छोटी नहीं है। लेकिन बहुत से राज्यव्यापी मुद्दे हैं, जिस पर चर्चा करनेकी जरूरत है. कहा कि झारखंड की यूपीए सरकार मजबूती के साथ साहिबगंज घटना के दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि रेबिका पहाड़िया हत्याकांड की जांच होगी, स्पीडी ट्रायल होगा. दोषियों को सजा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी मुद्दों से भाजपा नेस्तनाबूद हो गयी है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment