Crime In Jharkhand: धनबाद जिला के खरखरी ओपी अंतर्गत पडुआभिट्ठा बस्ती में विवाहिता खुशबू कुमारी (23) का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। कहा जा रहा है कि अवैध संबंध में बाधक बनने के कारण विवाहिता की हत्या की गई है। वारदात के बाद विवाहिता के पति पिंटू चौहान और उसके परिजन फरार हो गये हैं।
दरअसल, शव को घर मे छोड़ पति व ससुराल के अन्य लोग मृतका के 2 बच्चों को लेकर फरार बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो थाना क्षेत्र के रेल्वे गेट ढाको बस्ती में रहने वाले मायके वाले पहुंचे व शव देख कर बेहाल हो गए। परिजन बार-बार अपनी बेटी के हत्यारों को ढूंढते हुए फांसी देने की मांग कर रहे थे। जानकारी पाकर खरखरी ओपी पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने मायके वालों को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने मृतका की मां सोनी देवी की शिकायत पर पति पिंटू चौहान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि वे पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हो रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत की जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Average Rating