Crime In Jharkhand: झारखंड के जामताड़ा जिला में एक युवक को शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया गया जिसके बाद खंभे से बांध कर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के परांठ गांव की है।
दरअसल, शुक्रवार की रात करीब 11 बजे शादीशुदा महिला के पति ने युवक को अपनी पत्नी के साथ रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद पति ने अन्य ग्रामीणों के साथ उसे पकड़ कर पास के बिजली के खंभे में बांध दिया।
आरोपी युवक भदवा बेलाटांड का रहने वाला है और उसका नारायणपुर थाना क्षेत्र के परांठ गांव की शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस महिला के साथ युवक को पकड़ा गया वो 3 बच्चों की मां है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की आरोपी शादीशुदा महिला के साथ कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में था उसी दौरान महिला का पति वहां पहुंच गया। महिला के पति की युवक से हाथापाई हो गई जिसके बाद अन्य लोगों ने मिलकर उसे बिजली के खंभे में बांध दिया। वहीं कुछ लोगों ने महिला के साथ भी मारपीट की है।
हालाकिं, घटना के बाद महिला के पति ने महिला के मायके में फोन कर परिजनों को बुलाया और युवक के परिवार वालों को मौके पर बुलाया गया। शुक्रवार देर रात से लेकर शनिवार दोपहर तक युवक बिजली के पोल में बंधा हुआ था।
वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक पिछले 4 वर्षों से महिला और युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जबकि पकड़े जाने के बाद आरोपी युवक ने कहा कि वो अपनी फुआ के घर आया था और जिस महिला के साथ उसके रिश्ते को लेकर उसे बांधा गया है वो उसकी भाभी है। हालांकि किसी भी पक्ष ने अभी तक पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Average Rating