Politic In Bihar: बिहार के सारण में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. इस मुद्दे को लेकर बिहार में राजनीति भी तेज हो गई है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा (Leader Vijay Kumar Sinha) ने जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा उठाया. हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सदन में अपना आपा खो दिया.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस समय राज्य विधानसभा में अपना आपा खो दिया. जब विपक्ष के विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब के कारण हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराबबंदी पर सवाल उठाया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और विपक्ष के नेता से कहा कि क्या हो गया तुम्हें…शराबबंदी के पक्ष में था न?
जानकरी के लिए आपको बता दें कि बिहार के सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. इसमें सबसे अधिक मौते मसरख के 10 लोगों की हुई है. वहीं, जहरीली शराब पीने से मरने वालों में अमनौर के 3 एवं मढ़ौरा के एक व्यक्ति शामिल हैं.
वहीं, बिहार में शराब बंदी को लेकर राजद विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश पर हमला बोला. राजद विधायक सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री को मानसिक दिवालियापन से ग्रसित बताया. उन्होंने कहा कि मेरा साफ कहना है कि किसी भी खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ पर प्रतिबंध लगाना मानसिक दिवालियापन है.
Average Rating