तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में लड़ा जाएगा 2025 का विधानसभा चुनाव, नीतीश कुमार

jharkhandtimes

Politic In Bihar
0 0
Read Time:3 Minute, 42 Second

Politic In Bihar: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि साल 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्‍वी यादव के नेतृत्‍व में लड़ा जाएगा। साथ ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नहीं है। वह सबके साथ मिलकर बीजेपी को हटाना चाहते हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने यह चौंकाने वाला और बड़ा बयान महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक खत्‍म होने के बाद दिया है. सीएम नीतीश ने अचानक से एनडीए का दामन छोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने की घोषणा कर दी थी. इससे बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया था। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से ऐसी बात कही है, जिससे प्रदेश की राजनीति के गरमाने की संभावना है।

दरअसल, मंगलवार को प्रदेश की राजधानी पटना में महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई थी. बैठक खत्‍म होने के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘साल 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्‍व में लड़ा जाएगा. मैं प्रधानमंत्री पद का उम्‍मीदवार नहीं हूं। हम सब बस बीजेपी को हटाना चाहते हैं.’ सीएम नीतीश ने इसके साथ ही बैठक में शराबबंदी को लेकर की जा रही बयानबाजी पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्‍होंने विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और अन्‍य विधायकों को नसीहत भी दी। सीएम नीतीश ने कहा, ‘शराबबंदी पर जो लोग अनाप-शनाप बोल रहे हैं, क्‍या उन्‍हें यह बात नहीं मालूम है कि सबकी सहमति के बाद शराबबंदी लागू की गई थी. शराबबंदी पर अनाप-शनाप बोलने से अच्‍छा है कि उसे कैसे प्रभावी बनाया जाए, इस पर काम किया जाए।’

वहीं, नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने की घोषणा करके भी सबको चौंकाया था। नीतीश कुमार ने दूसरी बार ऐसा किया. इससे पहले भी वह एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन का दामन थामा था. बाद में फिर से एनडीए में शामिल होकर सरकार बनाई थी. दूसरी बार नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद उनपर तरह-तरह के आरोप भी लगाए गए थे। बीजेपी लगातार यह कहती आ रही है कि महागठबंधन के असली नेता तेजस्‍वी यादव हैं। असर में प्रदेश में सरकार वही चला रहे हैं. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश एक्टिव हो गए। वह विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने में जुटे हुए हैं. वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह पीएम उम्‍मीदवार नहीं हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment