भागलपुर. बिहार के भागलपुर जिला से फिर एक बार स्कूल में बच्चों को मीड-डे मील (Mid-day meal) में कीड़े वाली खिचड़ी खिलाने का मामला सामने आया है। बच्चों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से उन्हें कीड़े वाली खिचड़ी खिलाई जा रही है। बच्चों के अनुसार खाने में कीड़े की शिकायत करने पर उन्हें डांट के भगा दिया जाता है। इतना ही नहीं, जब बच्चों ने अपनी थाली में कीड़ा दिखाया, तो स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि वो कीड़ा नहीं, बासमती चावल है।
दरअसल, मीड-डे मील में खराब खाने का ये कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर स्कूलों से इस तरह की शिकायतें आती रहती हैं। ताजा मामला भागलपुर के सबौर प्रखंड के रजन्दीपुर के मध्य विद्यालय का है। शनिवार, 10 दिसंबर की दोपहर स्कूल के बच्चों और उनके परिवार वालों ने प्रदर्शन किया। स्कूल पर बच्चों को कीड़े वाला खाना खिलाए जाने का आरोप है। बच्चों का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने खिचड़ी में पाए गए कीड़े को बासमती बताकर उन्हें वही खिचड़ी खाने को मजबूर किया।
हालाकिं, बच्चों ने बताया कि पिछले 4 दिनों से उनके खाने में कीड़ा निकल रहा है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में बच्चों को अच्छा खाना नहीं दिया जाता है। खराब खाने की शिकायत करने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. स्कूल के प्रिंसिपल पर बच्चों के लिए आने वाले अंडे चुराने का भी आरोप लगाया गया है।
वहीं, इस मामले में सबौर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य उत्तरी से जयप्रकाश मंडल ने बताया कि ग्रामीणों और बच्चों ने स्कूल में खराब खाने की शिकायत की थी. स्कूल के खाने की जांच की गई, तो पाया गया कि खाने में कीड़े थे। इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा है कि वे लोग साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं, आगे से और ध्यान दिया जाएगा।
Average Rating