OMG. आज का युग विज्ञान का युग है। जब हम पीछे मुड़कर देखते है, तो पाते है कि विज्ञान ने हमें बहुत कुछ दिया है। ऐसे-ऐसे आविष्कार हुए हैं, जो किसी चमत्कार से कम नहीं हैं. ये विज्ञान का चमत्कार ही है कि इंसान चंद घंटों में भारत से हजारों मील दूर अमेरिका पहुंच सकता है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो ये बताता है कि भविष्य में घर कैसे होंगे? यकीन मानिए, ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो को देखकर आप रोमांचित हो उठेंगे।
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला सोफे पर बैठकर मोबाइल चला रही होती है, तभी फर्श का आधा हिस्सा खिसकता है और नीचे से मेट्रो ट्रेन आती हुई दिखाई देती है। घर के नीचे चलती मेट्रो को देखकर आप दंग रह जाएंगे। लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा हैरानी इस बात को देखकर होगी, जब आप मेट्रो से बच्चे को सिलेंडरनुमा बॉक्स से निकलकर सीधे घर में आते हुए देखेंगे। मतलब, मेट्रो ने बच्चे को सीधे घर में ड्रॉप किया है। अब तक आपको मेट्रो पकड़ने के लिए स्टेशन जाना पड़ता था, लेकिन इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले वक़्त में लोग अब अपने-अपने घरों में सीधे मेट्रो से उतरेंगे। ये देखने में जितना दिलचस्प है, उतना ही रोमांचक भी है।
Future home😂
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) December 2, 2022
यूं तो इसे ग्राफिकली तैयार किया गया है, लेकिन जिस तरह से लोग सोच रहे हैं हो सकता है कि भविष्य में ऐसा कुछ देखने को भी मिल जाए। क्योंकि, चीन में एक ऐसा रेलवे ट्रैक भी है, जो रिहायशी बिल्डिंग से होकर गुजरता है। ये ट्रैक चोंगकिंग की एक बिल्डिंग से होकर गुजरता है, जिसे माउंट सिटी भी कहा जाता है।
वहीं, ट्विटर पर इस हैरतअंगेज वीडियो को @TansuYegen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। महज 12 सेकंड की ये क्लिप इंटरनेट की दुनिया में खूब तहलका मचा रही है। इस वीडियो को लगभग 50 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 43 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।
Average Rating