बड़कागांव. एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना प्रांगण में नियमित तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित एक प्रतिभा जिला स्तरीय तीरंदाजी कार्यक्रम में खिल उठी है।
दिनांक 28 से 30 नवम्बर, 2022 हजारीबाग में “खेलों झारखंड कार्यक्रम 2022” के तहत आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी कार्यक्रम में कैंप के प्रतिभागियों में से एक – जुगरा, बड़कागांव के निवासी रामदुलार साव के पुत्र मास्टर बादल कुमार ने कर्ज़न ग्राउंड में हजारीबाग तीरंदाजी केंद्र मे आयोजित कार्यक्रम में स्वर्ण पदक जीता है।
एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइन ने तीरंदाजी के लिए पीएपी परिवारों के प्रतिभाशाली लड़कों और लड़कियों का चयन किया है और अपने सीकरी परिसर में उनके लिए नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई है। यह सिविर पिछेले एक वर्ष से चलाई जा रही है जिसमे एक तीरंदाज़ी कोच के माध्यम से प्रशिक्षण कराया जाता है। इस शिवीर मे जो बच्चे आते है उनके लिए आने जाने की व्यवस्था के अतिरिक्त बच्चों के लिए पोस्टिक आहार भी उपलब्ध कराया जाता है।
परियोजना के अधिकारी ने यह बताया की समय समय पर इन बच्चों का उत्साह वर्धन परियोजना के शीर्ष अधिकारियों द्वारा किया जाता है । उन्होने बताया की परियोजना प्रमुख श्री शिवम श्रीवास्तव ने मास्टर बादल कुमार की इस उपलब्धि पर उनको तथा उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी है। उन्होने कहा की एनटीपीसी अपनी सभी परियोजनाओं के आस पास तीरंदाज़ी को बढ़ावा देने मे कोई कसर नहीं रखेगी। तथा परियोजना के आस पास के प्रतिभावान बच्चों को बढ़ावा देने की हर संभव कोशिश करेगी। तीरंदाज़ी मे आस पास के प्रतिभावान बच्चों के चयन के लिए पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना प्रांगण में शिग्र् ही एक और केंप लगाया जाएगा। एनटीपीसी केन्द्रीय स्तर पे भी तीरंदाज़ी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है ।
Average Rating