‘अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो मत खेलो IPL’, रोहित शर्मा के कोच ने दिया बड़ा बयान

jharkhandtimes

T20 World Cup
0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

नई दिल्ली: टीम इंडिया की टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद भारतीय टीम पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। कई दिग्गजों ने तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी छोड़ने तक की सलाह दे डाली है। इस बीच रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड (Dinesh Lad) का कहना है कि अगर भारतीय टीम को 2023 वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) जीतना है तो उन्हें आईपीएल (IPL) से दूरी बनानी होगी।

दरअसल, दिनेश लाड ने स्पोर्टकीडा के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘पिछले 7 से 8 महीनों में यह टीम स्थिर नहीं रही है। अगर हम विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं तो टीम को एकजुट होना पड़ेगा। पिछले 7 महीनों में कोई भी ओपन करने आ जा रहा है, तो कोई गेंदबाजी करने आ जा रहा है। यह टीम बिलकुल भी स्थिर नहीं है।’

दिनेश ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वर्कलोड मैनेजमेंट इसका कारण है। दुनिया भर में हर कोई क्रिकेट खेल रहा है। इसलिए आप वर्कलोड को कारण नहीं बना सकते हैं। अगर ऐसा ही है तो आप आईपीएल में मत खेलो अगर विश्व कप जीतना है तो। मुझे लगता है कि उन्हें हर अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि हमें उनसे जरूर कुछ मिलेगा। कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ समझौता नहीं करना चाहिए.’

वहीं, उन्होंने आगे कहा की मैं यह फैसला नहीं कर सकता कि उन्हें आईपीएल से अपना नाम वापस ले लेना चाहिए या नहीं। उन्हें खुद इसपर फैसला लेना होगा. क्योंकि, जब आप भारत के लिए या राज्य के लिए खेलते हैं तभी आपका नाम आईपीएल के लिए विचार किया जाता है। आपका प्रदर्शन ही आपको आईपीएल में सैलरी कैप में मदद करता है।’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment