झारखंड में समुद्री हवाओं के असर ने बढ़ाया सर्दी का सितम, तापमान में आएगी भारी गिरावट

jharkhandtimes

Weather Update In Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

Weather Update In Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट का पूर्वानुमान है. तापमान 10 डिग्री के नीचे जाने के आसार हैं. इसके साथ ही दिसंबर के पहले हफ्ते में शीतलहर चलने की आशंका बनी हुई है. इस बारे में मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के पश्चिमी हिस्सों में शीतलहर चल रही है.

दरअसल, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा शीतलहर से प्रभावित हैं. वहीं शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 25.4 जबकि न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले 5 दिनों तक दिन के तापमान में गिरावट आएगी. रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आएगी. जिस कारण न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रह सकता है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रांची समेत पूरे झारखंड में मौसम के डिप्रेशन (समुद्री हवाओं का असर) का असर देखने को मिल रहा है। दरअसल, उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक डिप्रेशन बना है और पूर्वी हवा के साथ झारखंड में बादल आने की संभावना है. इस कारण दिन और रात के तापमान में अभी अधिक बढ़ोतरी होने के आसार कम हैं. ऐसे में मौसम विज्ञानी के द्वारा लोगों को अधिक सतर्क रहने के लिए कहा गया है. खासतौर पर छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनने और बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.

हालांकि, दिसंबर के दूसरे हफ्ते से रांची समेत पूरे राज्य में सर्दी बढ़ने के आसार हैं. सर्दी का असर 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक रहने की संभावना जताई गई है. फिलहाल हिमालयी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. बादल भी छाए हैं. बादलों के छंटने के बाद सुबह कोहरे की वजह से और शाम को सर्द हवाओं के चलते ठंड का अधिक एहसास होगा. रांची में शुक्रवार दोपहर के समय तापमान 25 डिग्री और शाम होते होते 23 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं देर रात 10.6 डिग्री तक तापमान पहुंच गया. जबकि हवा का बहाव भी 10 किमी प्रति घंटा रहा और 24 प्रतिशत आर्द्रता रही.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment