Politic In Jharkhand: झारखंड में जब तक हेमंत सोरेन की सरकार रहेगी तब तक इस राज्य का भला होने वाला नहीं है. राज्य की हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. चारों ओर लूट खसोट का बोलबाला है. लेकिन अब इस सरकार को चैन से रहने नहीं दिया जाएगा. “हेमंत हटाओ-झारखंड बचाओ” आंदोलन भाजपा ने इसी उद्देश्य से शुरू किया है. यह बात गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इटखोरी में कहीं.
केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Minister of State Annapurna Devi) यहां के ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना करने आई थी. पूजा अर्चना के पश्चात मीडिया के साथ वार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर झारखंड की हेमंत सरकार को परेशान करने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. दरअसल, हेमंत सरकार ने राज्य में लूट खसोट मचा रखी है. ऐसे में जांच एजेंसियों का सक्रिय होना लाजमी है.
झारखंड की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 2 ढाई साल तक भाजपा ने राज्य सरकार के विरुद्ध कोई भी बड़ा आंदोलन नहीं चलाया. ताकि भाजपा पर राज्य सरकार को परेशान करने का आरोप नहीं लगे. लेकिन राज्य का मुख्य विपक्षी दल होने के नाते भाजपा का यह कर्तव्य है कि सत्ता में बैठी हुई हेमंत सरकार को अनैतिक कार्यों से रोके.
आगे अन्नपूर्णा देवी कहा कि कांग्रेस की यह यात्रा परिवार जोड़ो यात्रा है. उन्होंने सवाल उठाया कि लंबे समय तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस जब सत्ता में थी तो उसने देश में सांप्रदायिकता तथा जातिवाद का जहर घोल दिया और आज भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस पार्टी ढोंग रच रही है.
वहीं, अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी (PM Modi) सरकार के शासनकाल में पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। दुनिया का हर देश आज भारत को सम्मान की दृष्टि से देखता है. जी-20 का अध्यक्ष बनना भारत के लिए गौरव की बात है. मोदी सरकार के शासन में देश का समुचित विकास भी हो रहा है.
Average Rating