विजय हजारे ट्रॉफी: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में सोमवार का दिन आतिशबाजी के नाम रहा। तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के मुकाबले में तमिलनाडु ने बल्लेबाजी का ऐसा नज़ारा पेश किया कि सारे रिकॉर्ड्स टूट गए। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 506 रनों का स्कोर बना डाला जो लिस्ट-ए क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
दरअसल, 50 ओवर की अपनी पारी में तमिलनाडु ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया। इस मैच में तमिलनाडु के नारायण जगदीशन (Narayan Jagdishan) ने रिकॉर्डतोड़ 277 रनों की पारी खेली, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा लिस्ट-ए में खेली गई सबसे बड़ी पारी है. नारायण जगदीशन ने अपनी पारी में 141 बॉल खेलीं, इनमें 25 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 277 रनों की पारी वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुई।
तमिलनाडु ने अपनी पारी में 2 विकेट खोकर 506 रन बनाए। यह किसी भी टीम द्वारा लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था, जिसने इसी साल नीदरलैंड्स के खिलाफ 498/4 का स्कोर बनाया था।
View this post on Instagram
वहीं, नारायण जगदीशन के अलावा साईं सुदर्शन ने भी इस मैच में धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 102 बॉल में 154 रनों की पारी खेली। जगदीशन और सुदर्शन के बीच 416 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप साबित हुई।
Average Rating