एनटीपीसी उत्तर पश्चिमी खदान की पर्यावरणीय लोग सुनवाई

jharkhandtimes

Jharkhand NTPC
0 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

बड़कागांव. दिनांक 11.11.2022 को मेसर्स एन. टी. पी. सी. लिमिटेड द्वारा 30 लाख टन प्रति वर्ष कोयला उत्पादन क्षमता के पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के उत्तर-पश्चमी खदान की पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई फुटबॉल मैदान, गाँव – ईतिज, ब्लॉक – केरेदारी, जिला – हजारीबाग में शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई । इस परियोजना से प्रभावित ग्रामों, यथा – बरियातू, बसरिया, बेल्तू, जबरा, काँदाबेर, नवाडीह, सीरमा और उरुब, के लगभग 2000 से भी ज्यादा ग्रामीणों ने भाग लिया । पर्यावरणीय लोक सुनवाई श्री विनोद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण परिषद के नामित पदाधिकारी, श्री अशोक कुमार यादव, क्षेत्रीय पदाधिकारी, हजारीबाग एवं श्री कुमार गौरव जैन कंसलटींग इग्ज़ेक्यटिव, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, रांची के संचालन में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर एन. टी. पी. सी. लिमिटेड के श्री बिरेन्द्र कुमार, अपर महाप्रंधक – (पर्यावरण) एवं श्री पवन व. खाण्डवे, अपर महाप्रंधक (खनन) द्वारा प्रस्तावित परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। लोक सुनवाई में उपस्थित परियोजना प्रभावित ग्रामों के ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधिगण, बड़कागाँव की वर्तमान विधायिका माननीय सुश्री अंबा प्रसाद तथा बड़कागाँव विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री लोकनाथ महतो सहित, एन. टी. पी. सी. एवं त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारीगण मौजूद थे ।

परियोजना प्रभावित बरियातू, बसरिया, बेल्तू, जबरा, काँदाबेर, नवाडीह, सीरमा, उरुब और अन्य गाँवो से करीब 2000 से अधिक कि संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा अपने विचार, समस्याओं एवं मांगों को अवगत कराते हुए परियोजना का समर्थन किया गया ।

पर्यावरणीय लोक सुनवाई में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा व्यक्त किए गए मांगों एवं सुझावों पर स्पष्टीकरण एन. टी. पी. सी. के पदाधिकारियों की ओर से दिया गया । लोक सुनवाई कि प्रक्रिया अपने निर्धारित समय पर सुबह के 11:00 बजे शुरू हुई तथा शाम के 06:30 बजे तक चली। अंत में लोक सुनवाई के अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ शांतिपूर्ण तथा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment