नीतीश कुमार के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- बिहार में शराबबंदी सफल नहीं

jharkhandtimes

Politic in Bihar
0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

Politic in Bihar: बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच उनकी ही पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी शराबबंदी पर ऐसा बयान दिया है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पसंद नहीं आएगा। जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (National President Upendra Kushwaha) ने बिहार में शराबबंदी को असफल करार दिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार के कहने से शराबबंदी सफल नहीं हो जाती.

दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को हाल ही में वैशाली जिले के महुआ स्थित एक गांव में पहुंचे. वहां कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे बिहार में शरारबबंदी को लेकर सवाल पूछा. इस पर कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है। सिर्फ सरकार के कहने से शराबबंदी सफल नहीं हो जाती.

उन्होंने ने आगे कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जनता को सहयोग करना होगा. जब तक जनता नहीं चाहेगी तब तक शराबबंदी सफल नहीं होगी. अभी के हालात तो आप जानते ही हैं. हालांकि, कुशवाहा ने ये भी कहा कि शराबबंदी से समाज को बहुत फायदा हुआ है. ये जितना सफल होगी, उतना ही और लोगों को फायदा होगा.

वहीं, महागठबंधन सरकार में शराबबंदी को लेकर अब अंदर से ही सवाल उठने लगे हैं. पिछले दिनों जेडीयू के साथी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के चीफ जीतनराम मांझी (Chief Jitan Ram Manjhi) ने भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की वजह से गरीब लोग जेलों में बंद हैं और बड़े-बड़े तस्कर खुले घूम रहे हैं. पूर्व सीएम ने नीतीश सरकार को यह सुझाव भी दिया कि वे ढाई सौ ग्राम यानी एक क्वार्टर शराब पीने वालों को न पकड़ें.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment