Crime In Jharkhand: बगोदर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बुधवार को 1 हजार रुपए के लिए भाई ने भाई की जान ले ली. पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. मृतक का नाम मुकेश मंडल है, हत्यारे भाई का नाम अजय मंडल है.
दरअसल, मृत मुकेश मंडल की पत्नी रीना देवी ने बगोदर थाना में देवर अजय मंडल के खिलाफ लिखित शिकायत की है. इसमें कहा गया कि मेरे पति ने अपने भाई से दीपावली के वक़्त एक हजार रुपए कर्ज के रूप में लिये थे. इसके बाद वे ट्रक लेकर चले गए थे. बुधवार को ही घर वापस लौटे। इसी बीच अजय मंडल कर्ज में लिए गए एक हजार रुपए मांगने लगा. इसी मामले में पहले कहा- सुनी और मामूली मारपीट हुई. तब लोगों ने दोनों को शांत करा दिया. लेकिन कुछ देर के बाद अजय मंडल दोबारा आ धमका और मुकेश मंडल के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया. इससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए. आनन- फानन में मुकेश को बगोदर सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर आरोपी अजय मंडल को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बगोदर थाना हाजत में उसे बंद रखा गया है, जहां वह गंदी- गंदी गालियां बक रहा था. आरोपी के विषय में कहा जाता है कि वह सनकी मिजाज का है, बगोदर में वह मोटिया मजदूर का काम करता है.
वहीं, घटना के बाद मुकेश मंडल की पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि मुकेश के 3 छोटे- छोटे बच्चे हैं. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। 5 भाइयों में वह दूसरे नंबर पर था जबकि आरोपी अजय मंडल सबसे छोटा है. इधर घटना की सूचना मिलने पर विधायक विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष सरवर खान आदि शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाई है.
Average Rating