झारखंड में माओवादियों ने तबाही मचाने की तैयारी, बड़े पैमाने पर हथियार, बम और विस्फोटक मिला

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 3 Second

Jharkhand News: बूढ़ा पहाड़ में चल रहे स्पेशल दौरान सोमवार की सुबह लातेहार थाना उलो और पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गए बम राइफल एवं भारी मात्रा में गोली बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ा पहाड़ के आस-पास के इलाका में माओवादी भ्रमणशील होने की योजना बना रहे हैं.

दरअसल, माओवादियों का उनका मुख्य मकसद पूर्व से बंकरों में छिपा कर रखे गये अत्याधुनिक हथियार गोला-बारुद और आईईडी बम प्राप्त कर उनका इस्तेमाल नये स्थापित तिसीया, नावाटोली एवं झालुडेड़ा पुलिस कैम्प में तैनात सुरक्षा बलों के खिलाफ करना है. बूढ़ा पहाड़ में पिछले डेढ़ माह से सफलता पूर्वक चलाए गए अभियान के बाद बुढ़ा पहाड़ में सक्रीय सभी भाकपा माओवादी (CPI Maoist) अपने 3 दसक के गढ़ को छोड़कर फरार होने को विवश हो गए थे.

स्पेशल ऑपरेशन लातेहार जिला बल कोबरा 203, एजी 8, बीडीडीएस 12, सीआरपीएफ 218 के द्वारा लातेहार जिला बल बारेसाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा पहाड़, चट्टान पानी एवं जोक पानी पहाड़ क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर भाकपा माओवादी को खदेड़ा गया. भाकपा माओवादियों के द्वारा छुपाकर रखे गए इन स्थानों से आईडी प्रेसर, आईडी हैंड ग्रेंड व गोला बारूद रखा गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी का सेफ जोन माने जाने वाले जगहों पर केन बम लगाकर सुरक्षा बलों को टारगेट करने को लेकर लगाया था. लेकिन पुलिस ने अदम्य साहस एवं सुझ-बूझ दिखाते हुए न केवल पूरे एरिया को सेफ किया बल्कि सुरक्षित रूप से माओवादियों के बंकरों तक पहुंचे और रखे सभी अत्याधुनिक हथियारों एवं गोला बारूद को जब्त किया.

वहीं, इस संयुक्त अभियान की सफलता से झारखण्ड पुलिस, कोबरा एवं सीआरपीएफ जवानों का मनोबल भी बढ़ा है. जब्त किए गए आईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है जबकि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अभियान अभी भी जारी है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment