प्रचार के लिए कुछ भी बोलते हैं प्रशांत किशोर, उनकी बातों की परवाह नहीं, नीतीश कुमार

jharkhandtimes

Bihar Politics News
0 0
Read Time:2 Minute, 51 Second

Bihar Politics News: चुनावी रणनीतिकार व कभी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उपाध्‍यक्ष रहे प्रशांत किशोर के खिलाफ मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. उनके भाजपा के संपर्क में होने के प्रशांत किशो के बयान पर नीतीश कुमार ने कहा है कि वे प्रचार के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं. ऐसी बातों की वे परवाह नहीं करते. मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर रबी महाभियान को रही झंडी दिखाकर आरंभ करने के अवसर पर मीडिया से मुखातिब थे.

दरअसल, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर के आराेप पर पलटवार किया. कहा कि एक समय था जब वे प्रशांत किशोर की इज्‍जत करते थे. जिन लोगों को इज्‍जत दी, वे आज बेइज्‍जती करते हैं. प्रशांत किशोर प्रचार के लिए कुछ भी बोलते रहते हैं। मुख्‍यमंत्री प्रशांत किशोर के उस आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्‍होंने नीतीश कुमार के बीजेपी के संपर्क में रहने की बात कही थी.

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्‍होंने पहले ही प्रशांत किशोर के बारे में कह दिया है, एक बार बता दिया है, अब बार-बार उनके बारे में मत पूछिए. अभी उनका मन क्‍या है और क्‍या-क्‍या बोलते रहते हैं, बोलते रहें. उससे क्‍या फर्क पड़ता है.

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से रबी महा अभियान 2022 का आरंभ किया। उन्‍होंने महा अभियान के प्रचार रथों को सभी जिलों के लिए रवाना किया. इसके तहत किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा फसल अवशेष प्रबंधन एवं खेतों में फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी एवं पर्यावरण को होनेवाले नुकसान को लेकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही किसानों को रबी फसलों, जैविक खेती एवं मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम से संबंधित जानकारियां भी दी जाएंगी। सभी जिलों की पंचायतों में 15 नवम्बर से पांच दिसंबर तक किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा.

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment