केदारनाथ में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 तीर्थ यात्रियों की मौत

jharkhandtimes

Uttarakhand News
0 0
Read Time:3 Minute, 14 Second

Uttarakhand News: उत्तराखंड में आज बड़ा हादसा हो गया है। दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ (Kedarnath) से 2 किलोमीटर पहले एक हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा गरुड़चट्टी में हुआ। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जो केदारनाथ से वापस लौट रहे थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई है। स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार (CM Abhinav Kumar) ने इसकी खबर की पुष्टि की है। मृतकों में 3 यात्री गुजरात, एक मुंबई, एक कर्नाटक और एक झारखंड के थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी (President Draupadi Murmu , Prime Minister Modi) ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

हालाकिं, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। मिली जानकारी के अनुसार, आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था, केदारनाथ से 2 किमी पहले ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है, वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था।

वहीं, इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही इस हादसे के जांच के आदेश भी दिए हैं. CEO यूकाडा (उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण) सी रविशंकर ने बताया कि हादसे की वजह खराब मौसम ही है। हवा में हेलीकॉप्टर में आग लगी है. पूरे हादसे की जांच की जा रही है. इसके साथ ही प्राइवेट हेली सर्विस की जांच भी होगी. DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) और केंद्र को इस हादसे की रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment