Weather Update In Jharkhand: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी बारिश

jharkhandtimes

Weather Update In Jharkhand
0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

Weather Update In Jharkhand: झारखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है। दरअसल मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले 5 दिनों तक हल्के से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 15 से 21 अक्तूबर तक राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है। हालांकि तापमान में बहुत अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

पिछले 24 घंटों में राज्य में हल्के से मध्मम दर्जे की बारिश हुई है। सबसे अधिक वर्षा रांची के खलारी 59.0 मीमी में दर्ज की गयी. इस दौरान अधिक तापमान देवघर व सबसे कम रांची जिले में दर्ज किया गया। जानकारी के लिए आपको बता दें की पलामू प्रमंडल से मॉनसून की वापसी हो गयी है। अगले 2-3 दिनों में पूरे झारखंड से मॉनसून की विदाई हो जायेगी।

वहीं, झारखंड में पिछले 12 वर्षों में मात्र 2 बार ही सामान्य से अधिक बारिश हुई है. 2011 में सामान्य से करीब 6.3 फीसदी और 2016 में सामान्य से करीब 0.4 फीसदी अधिक बारिश हुई थी। शेष 10 वर्ष में सामान्य से कम ही बारिश हुई है. जून में एक बार भी राज्य में एक बार निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बना. जुलाई माह में 2 बार निम्न दबाव बना, जबकि अगस्त माह में 2 बार ड्रिप्रेशन आया।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment