बड़कागांव. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 11000 वोल्ट की करंट से झुलस कर एक की मृत्यु हुआ आठ घायलों के मामले को लेकर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद देर शाम छवानिया गांव पहुंची। इन्होंने सर्वप्रथम मृतक की आत्मा की शांति को लेकर 1 मिनट का मौन धारण किया तत्पश्चात ग्रामीणों से एवं मृतक के परिजनों से मिलकर मृतक भाइयों एवं बिजली आदि के लेकर सभी बातों से अवगत हुए।और कहा कि जो भी लिखित दिया गया है. इस पर मैं हर संभव प्रयास करूंगी और जल्द ही झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से मिलकर काम करवाऊंगी। मौके पर उपस्थित हजारीबाग बिजली विभाग के स्कूटीव महादेव मुर्मू एवं हजारीबाग एसडीओ आरएन टोप्पो से कहा कि ग्रामीणों की तमाम मांगे अविलंब पूरी की जाए और जहां भी 11000 वोल्ट का तार गुजरा है उसे सुदृढ़ किया जाए। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि कल से ही विभाग के द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से बड़कागांव कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे युवा प्रखंड अध्यक्ष बाबर हुसैन पश्चिमी जिला परिषद प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम नीति सदस्य इरफान खान पूर्व मुखिया वाजिद अली आमिर सोहेल जानिसार आलम तनवीर वार्ड सदस्य खुर्शीद आलम प्रो फजरुउद्दीन अफसाना खातून शहीद दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 6 Second
Average Rating