जमशेदपुर : कदमा-सोनारी लिंक रोड पर रविवार को सुबह स्टंट करने के दौरान एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर सवार तीन युवकों में से आमीर अंसारी उर्फ छोटू (19) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मो. अख्तर (17) और मो. खुर्शीद (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह 11.30 बजे की है। दोनों को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, तीनों ईद मिलादुन्नबी का जुलूस देखने जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखे थे। मो. अख्तर के दाहिने पैर में गंभीर चोट है और वह वेंटिलेटर पर है।
खुर्शीद को सिर में चोट आई है। वह आईसीयू में इलाजरत है। घटना के बाद मृतक और बाइक (जेएच05डीडी-2054) को उसके दूसरे साथी कपाली स्थित उसके घर ले गए। समाचार लिखे जाने तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। खबर मिलने पर कपाली क्षेत्र के पार्षद इरफान समेत घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुलूस देखने जाते समय रास्ते में रेसिंग करते हुए स्टंट के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक सवार तीनों दोस्त बीच सड़क पर गिर गए। उनके साथियों ने तीनों को उठाया। आमिर अंसारी की मौत के बाद उसे उठाकर घर ले गए। मृतक छोटू और घायल मो. अख्तर अंसारी हाशमी मोहल्ला कपाली का रहने वाला है। घायल मो. खुर्शीद अंसारी कपाली गौसनगर का रहने वाला है।
Average Rating