Politic In Jharkhand: भाजपा विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former Chief Minister Babulal Marandi) ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. प्रदेश कार्यालय में शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार की पोषक है. उन्होंने राज्यपाल से सरकार की बर्खास्तगी की मांग की. बाबूलाल ने कहा कि सरकार जितने दिन रहेगी, राज्य का उतना नुकसान होगा. राज्य को बिचौलिए (Middlemen) चला रहे. पदाधिकारियों से बिचौलिए बात करते हैं. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी बरामद होती है. सीएम का प्रतिनिधि जेल के भीतर है.
उन्होंने कहा कि ईडी अमित अग्रवाल की काल डिटेल निकाले. भ्रष्टाचारियों के तार आपस में जुड़े हैं. इसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. मरांडी ने जरमुंडी में एक युवती को जलाकर मारने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. विधि-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रवक्ता अविनेश कुमार और सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे.
Average Rating