बिहार के बगहा में बाघ ने 12 साल की बच्ची को मारा, गन्ने के खेत में मिला शव

jharkhandtimes

Tiger kills 12-year-old girl in Bihar's Bagaha, dead body found in sugarcane field
0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

Bihar News: बगहा में आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए करीब 400 वनकर्मी पिछले कई दिनों से जंगलो में कैंप कर रहे हैं लेकिन बाघ उनके हाथ नही लग रहा है. बाघ लगातार उनकी नजरों से गायब हो रहा है. वहीं एक के बाद एक करके बाघ स्थानीय लोगों का शिकार कर रहा है. बुधवार रात को एक बच्ची का शिकार करने के बाद अब बाघ ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.

शौचालय के लिए गये था जंगल व्यक्ति को मारा बाघ

जानकारी के अनुसार, डूमरी गांव के निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र संजय महतो (35) की मौत बाघ के हमले से हो गयी है. संजय सुबह शौचालय के लिए निकले थे. इसी दौरान बाघ ने उसे अपना शिकार बना लिया. वहीं बाघ की बढ़ती हिंसा के कारण अब जब एक के बाद एक करके लोगों की जान जाने लगी है तो स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग के ऊपर फूटा है. लोग ने कर्मियों के खिलाफ सड़को पर उतर गये.

बुधवार को बच्ची का किया था शिकार

बता दें कि बगहा में आदमखोर बाघ के कारण लोगों में खौफ पसरा हुआ है. लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं रात में भी लोग जागकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं. बुधवार को बाघ ने एक बच्ची को सोये अवस्था में शिकार बना लिया और बच्ची को लेकर वह बाहर भाग रहा था. लोगों के हंगामे के बाद, बाघ रास्ते में बच्ची को छोड़कर भागा. लड़की की मौत हो गयी. अभी तक 8 से अधिक लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया है जिसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

बगहा में आदमखोर बाघ का खौफ

आदमखोर बाघ हरनाटांड और चिउटाहा वन क्षेत्र में तांडव मचाने के बाद अब रघिया रेंज में अपना आतंक मचा रहा है. बीते 25 दिनों से वीटीआर से निकलकर यह बाघ इधर-उधर भटक रहा है. वन विभाग की तमाम कोशिशें नाकाम रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment