लखनऊ में बड़ा हादसा, 50 लोगों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 की मौत

jharkhandtimes

Accident in Lucknow
0 0
Read Time:2 Minute, 34 Second

लखनऊ. लखनऊ के इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में करीब 50 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बिना किसी देरी के बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और लोगों की मदद से 37 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हादसे के बाद तालाब में डूबने से अब तक कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की, सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव के चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे का मुंडन संस्कार था. नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था. इसके लिए पूरा परिवार रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जा रहा था. सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची थी। इसी बीच बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी.

हालाकिं, हादसे की सूचना मिलते ही इटौंजा के प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक हादसे की शिकार ट्रॉली तालाब मे गिरते ही सभी उसके नीचे दब गये। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. किसी तरह पुलिस व ग्रामीणों ने ट्रॉली के नीचे से लोगों को बाहर निकाला.

वहीं, राहत व बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को तलाशने का काम किया जा रहा है.

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment