Ranchi : भाजपा ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की तरफ से दायर आरोप पत्र पर JMM से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Dipak Prakash) ने कहा कि पार्टी ने लगातार राज्य में सत्ता के संरक्षण में मची खनिज संसाधनों की लूट को सदन से सड़क तक उजागर किया है. बुधवार को ED द्वारा दायर आरोप पत्र में ये बात पूरी तरह साफ़ हो गई है कि राजनीतिक संरक्षण में खनिज की बड़ी लूट हो रही है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) बताए कि 1000 करोड़ के लूट कराने का हक उनके नेता पंकज मिश्रा को किसने दिया.
आप को बता दें कि ED ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया है कि झारखंड 1000 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध खनन हुआ है. ED ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े एक केस में गिरफ्तार पंकज मिश्रा को ‘राजनीतिक संरक्षण’ प्राप्त है, क्योंकि वह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का राजनीतिक प्रतिनिधि है और उनके विधानसभा क्षेत्र में संचालित कथित अवैध खनन गतिविधियों को अपने सहयोगियों के जरिये ‘नियंत्रित’ करता है.
Average Rating