Raju Srivastav Death: 21 सितंबर की तारीख एक बुरी खबर लेकर आई. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava Death) का निधन हो गया. वो 58 साल के थे. राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले महीने (अगस्त) 10 तारीख को उन्हें जिम में एक्सरसाइज़ करते हुए हार्ट अटैक आया था. इसके बाद से वे दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती थे. बीते 42 दिन से वे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे और आखिरकार इस जंग में हार गए. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.
उनका जाना हास्य जगत की अपूरणीय क्षति: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
CM हेमंत सोरेन ने ट्वीट (Tweet) करते हुए कहा कि मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला. जीवन भर सभी को हंसाने वाले राजू जी जिंदगी की जंग लड़ते हुए चले गए. उनके चले जाने से हास्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। जीवन भर सभी को हंसाने वाले राजू जी जिंदगी की जंग लड़ते हुए चले गए। उनके चले जाने से हास्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 21, 2022
Average Rating