Lumpy Virus In Jharkhand: झारखंड में भी पैर पसार रहा लंपी वायरस, पशुओं की मौत से पशुपालकों में डर का माहौल

jharkhandtimes

Lumpy virus spreading in Jharkhand too
0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

Lumpy Skin Virus : देश के कई राज्यों में लंपी वायरस (lumpy Skin Disease) पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा है. वहीं, लंपी वायरस झारखंड में भी अपने पैर पसार रहा है. देवघर और हजारीबाग के साथ ही रांची के नगड़ी, मांडर, चान्हो, लापुंग, ओरमांझी, सोनहातू व राहे प्रखंड में भी इस वायरस के फैलने की आशंका जतायी जा रही है.

बीते एक सप्ताह में यहां लंपी स्किन डिजीज (lumpy skin disease) से संक्रमित कई पशुओं की मौत हो चुकी है, जिससे यहां के पशुपालक दहशत में हैं. झारखंड के अतिरिक्त यह वायरस बिहार में भी फैल रहा, पर संतोष की बात है कि वायरस का संक्रमण अभी इस राज्य में कम है. वहीं, ग्लोबल एलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्युनाइजेशन (Global Alliance for Vaccines and Immunization) के मुताबिक, लंपी स्किन डिजीज कैप्रीपॉक्स वायरस के वजह से होता है, जो वर्तमान में दुनियाभर के पशुधन के लिए एक उभरता हुआ खतरा है. यह वायरस अनुवांशिक रूप से पॉक्स परिवार (गोटपॉक्स और शीपपॉक्स वायरस परिवार) से संबंधित है.

Lumpy Virus के ये है लक्षण

पशुओं में खासतौर पर गायों में इस बीमारी के दौरान फफोले और तेज बुखार बना रहता है. वहीं दूध की मात्रा में अत्यधिक कमी आती है. पशुओं के पैरों में सूजन और लंगडापन आता है. वहीं नर पशु में कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है. बता दे कि इंदौर से सटे देपालपुर और बेटमा क्षेत्र में गायों में यह बीमारी व्यापक पैमाने पर फैल गई है लिहाजा प्रशासन व्यापक पैमाने पर वैक्सीनेशन को तैयार है.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment