Sahibganj : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) दो दिवसीय संताल परगना के दौरे पर साहिबगंज पहुंचे. अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में आयोजित जनता दरबार में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. वहीं, CM सोरेन विपक्ष द्वारा प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब दिया. CM ने कहा कि अपने ढाई साल के कार्यकाल में हमने हजारों युवाओं को नौकरी दी है. सीएम हेमंत ने कहा कि अभी हाल ही में हमारी सरकार ने कम से कम 25 हजार पदों पर शिक्षक की वेकैंसी निकाली है. हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है.
JPSC के माध्यम से सैकड़ों युवाओं को नौकरी दी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने JPSC के माध्यम से सैकड़ों युवाओं को नौकरी दी. कहा कि पहले जिस वेकैंसी को पूरा होने में 1 हजार दिन से भी ज्यादा वक्त लगता था, उसी प्रक्रिया को हमारी सरकार ने 200 दिन में पूरा करके दिखाया.
हले अधिकारियों और मंत्रियों के बच्चे अधिकारी बनते थे
CM सोरेन ने कहा कि ये गर्व की बात है कि JPSC पास करने वालों में से हमारे प्रदेश के कम से कम 30 बच्चे वैसे हैं जो आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका या रसोइया के बच्चे हैं. CM ने कहा कि इस बार JPSC पास करके BDO, CO और DSP बने हैं उनमें से अधिकांश बच्चे गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. पहले अधिकारियों और मंत्रियों के बच्चे अधिकारी बनते थे. CM सोरेन ने कहा कि पहले की सरकारों में मंत्री-अधिकारी अपने बच्चों को घर में JPSC का पेपर लिखवा कर नौकरी दिलवा देते थे. CBI में केस चल रहा है. मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हैं. वैसे लोग अभी भी नौकरी कर रहे हैं. सरकार से तनख्वाह ले रहे हैं.
हमारी सरकार ने सारे केस जीते हैं
CM हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले जब किसी भी नियुक्ति का मामला अदालत में जाता था तो सरकार केस हार जाती थी लेकिन हमारी सरकार ने सारे केस जीते हैं. CM ने कहा कि अब किसी भी अधिकारी या मंत्री का बेटा गलत तरीके से नौकरी नहीं ले सकेगा.
271 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया
वहीं, CM हेमंत सोरेन ने अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में आयोजित जनता दरबार में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इस मौके पर 271 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. वहीं, 15618 लाख की 155 योजनाओं का शिलान्यास एवं 1092 लाख की 58 योजनाओं का उद्घाटन किया.
Average Rating