Mob Lynching In Jharkhand: झारखंड के सिमडेग जिला से मॉब लिंचिंग (Mob Lynching in Simdega) का मामला सामने आया है। यहां मवेशी चोरी के शक में पीट पीटकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मामला सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के जोग बाहर वृंदा टोली गांव का है. घटना शनिवार रात की है। हालांकि, सिमडेगा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें की, शनिवार रात जिन्नात नायक और जगदीश नायक बीरू से रानी के रास्ते अपने घर बन ग्रुप भोसरा लौट रहा था। इसी दौरान उनकी गाड़ी बार-बार बंद हो रही थी। जोग बाहर गांव के समीप उनकी गाड़ी पूरी तरह बंद हो गई। जिसके बाद तेल खत्म होने की आशंका पर जगदीश नायक को मोटरसाइकिल के समीप छोड़कर जिन्नात नायक थोड़ी दूर आगे लोहरा टोली निवासी बंसी लोहरा के घर जा रहा था। कुछ दूर चलने के बाद ही जगदीश नायक की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जिन्नात वापस लौटा और देखा कि कुछ लोग जगदीश के साथ मारपीट कर रहे हैं। जब उसने लोगों को रोका तो उन्होंने उसकी भी पिटाई कर दी।
दरअसल, मामले की सूचना किसी स्थानीय ने 100 डायल पर दी, जिसमें बताया गया कि 2 व्यक्ति घायल पड़े हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को अपने साथ सदर अस्पताल ले आई। प्राथमिक उपचार के बाद जिन्नात नायक की स्थिति ठीक बताई गई है. वहीं जगदीश नायक गंभीर रूप से घायल था, जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। जिसके बाद रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
वहीं, आरोपी गंगा टोली निवासी लीमन क्रिकेटर का कहना है कि जगदीश नायक और जिन्नात नायक उसके घर से बकरी चोरी करने के लिए आए हुए थे। बकरी बांधी हुई रस्सी को खोलते हुए देखने पर उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन लोगों की पिटाई कर दी। उसके बाद सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में सिमडेगा सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार (In-charge Dayanand Kumar) का कहना है कि आरोपी लीमन क्रिकेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस उसके अन्य 5 साथियों की तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें भी हिरासत में ले लिया जाएगा।
Average Rating