Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सोमवार को एक साथ राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों के साथ सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित सभी विभागीय प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे. इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होनी है.
बैठक में मुख्यमंत्री कार्मिक विभाग की ओर से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) जारी करने संबंधी निर्देश की प्रगति की समीक्षा करेंगे. राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया था.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज्य में चल रहे मौजूदा सियासी उथल-पुथल के बीच सीएम हेमंत सोरेन लगातार जनकल्याणकारी फैसले ले रहे हैं. जिससे लोगों में खुशाी का माहौल है। राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू (old pension scheme implemented) करने की बात हो या फिर 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की. सभी को हेमंत कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. वहीं झारखंड में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। जबकि झारखंड में कार्यरत पुलिसकर्मियाों के हित में भी सरकार ने फैसला लिया है।
Average Rating