Crime In Jharkhand: रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के चलियो ख़क्सी टोली से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां साथ चलने से इंकार करने पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका खुशबू कुमारी (22) की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी राजू उरांव (Accused Raju Urav) मौके से भाग गया। घटना सुबह करीब 9 बजे की है।
जानकारी के लिए आप को बता दें कि राजधानी के चान्हो थाना क्षेत्र के खक्सीटोली गांव में एक प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी।
दरअसल, खुशबू उरांव पिछले एक वर्ष से चलियो के ही शहनाई टोली निवासी राजू उरांव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी और उसके घर में ही रह रही थी. करमा पर्व से पूर्व आपस में कुछ खटपट होने पर वह शहनाई टोली से अपने पिता के घर आ गयी थी. सोमवार की सुबह राजू उरांव गांव के ही अपने एक साथी सोनू उरांव के साथ बाइक में खुशबू उरांव के घर आया. तब खुशबू उरांव घर के आंगन में खड़ी थी. राजू उरांव घर के अंदर चला गया और उसने आवाज देकर खुशबू उरांव को आंगन से घर के अंदर बुलाया और कहा कि मेरे साथ घर चलोगी की नहीं. खुशबू ने कहा कि वह अभी नहीं जाएगी. इतना सुनते ही राजू उरांव ने कमर से पिस्तौल निकाला और खुशबू के छाती में गोली मार दी. जिससे खुशबू जमीन पर गिर गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर चान्हो थाना प्रभारी रंजीव कुमार शस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। वहीं, खुशबू की मांं और पिता रॉंची में रहते हैं। गांव में खुशबू का भाई रहता है. इधर गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग कमरे में पहुंचे, तो देखा कि खुशबू जमीन पर पड़ी थी और खून से लथपथ पड़ी थी। पुलिस घटना की छान बिन कर रही है। और हत्या के आरोपी राजू उरांव के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
Average Rating