Politics In Jharkhand: बाबूलाल मरांडी ने कहा- BJP की सरकार बनी तो संताल में मिनी NRC, बड़ी तादाद में बांग्लादेसी घुसपैठियों बसने की बात सामने आ रही है

jharkhandtimes

Mini NRC in Santal if BJP government is formed: Babulal
0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second

Sahibganj: झारखंड के पूर्व CM और BJP के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Bablal Marandi) ने कहा कि संताल परगना के अलग-अलग जिलाें में बड़ी तादाद में बांग्लादेसी घुसपैठियों (Bangladeshi Infiltrators) के आकर बसने की बात सामने आ रही है. इससे क्षेत्र की डेमोग्राफी (demography) बदल गयी है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य BJP की सरकार में बनी तो संताल परगना में मिनी NRC करायी जाएगी. यह बातें बाबूलाल मरांडी शनिवार को स्थानीय अतिथि भवन में पत्रकारों से कही.

1932 के खतियान के आधार पर राज्य में स्थानीय व नियोजन नीति नहीं बन सकती

BJP के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर झारखंड में स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बन सकती है. सत्ताधारी दल के नेता लोगों को बरगलाने के लिए यह शिगूफा छोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्व काल में भी कभी 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय और नियोजन नीति की बात नहीं की थी. कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी और अन्य लोगों ने बिना कुछ जाने समझे उसपर विश्वास कर लिया.

पूर्व CM बाबूलाल ने कहा कि 1932 में सभी जिलों में सर्वे भी नहीं हुआ था. ऐसे में 1932 का खतियान कहां से आएगा. कहा कि बजट सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने विधानसभा में कहा था कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय और नियोजन नीति संभव नहीं है. ऐसे में 6 माह बाद ही यह संभव कैसे हो गया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि CM सोरेन को लग रहा है कि सत्ता में उनके दिन पूरे हो चुके हैं. इसलिए राजनीतिक फ़ायदा के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. वैसे जनता सब कुछ समझ रही है. कहा कि रंग-गुलाल खेलने वालों को लग रहा है कि 3 साल तक जनता को वेबकूफ बना लिया. अब आगे भी बनाएंगे. इससे वे खुश हैं. CM सोरेन की विधायकी संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा-भाजपा कहां कुछ कर रही है. CM को लग रहा है कि उन्होंने खदान, जमीन आदि लेकर गलती की है. सदस्यता जाएगी. इसलिए इधर-उधर भागदौड़ कर रहे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
33 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
67 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment