UP news: लखनऊ के हजरतगंज में कैंट क्षेत्र के दिलकुशा गार्डन की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो हुआ है. जहां मलबे के नीचे दबने से 9 लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया है. राहत एवं बचाव को तेजी देने के लिए दिलकुशा में एनडीआरएफ (NDRF) को बुलाया गया है.
दरअसल, हादसे को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि देने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही घायलों को मुफ्त इलाज का निर्देश भी सीएम योगी ने दिया है।
लखनऊ मे एक दीवार गिरने से कई लोगों की मृत्यु होने के समाचार से मुझे बहुत दुख हुआ है। जिन लोगों को इस हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इसके साथ ही मैं इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 16, 2022
वहीं, दीवार गिरने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार (District Magistrate Surya Pal Gangwar) कैंट स्थित दिलकुशा पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण दीवार गिरने से हुई. 2 घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया गया है।
जिलाधिकारी ने सिविल हास्पिटल पहुंच कर घायलों का हाल-चाल लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
Average Rating