Ranchi :झारखंड में 1932 खतियान के आधार पर स्थानीयता का फैसला (1932 Khatian based Domicile Policy) किए जाने पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने प्रसन्नता जताई है. उन्होंने कहा कि वह झामुमो सुप्रीमो शिबू साेरेन (Shibu Soren) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का पैर धोकर आभार जताएंगे. कहा कि वर्तमान में वह क्षेत्र में हैं. 19 सितंबर को रांची जाएंगे.इसके बाद 20 या 21 सितंबर को दोनों से मुलाकात कर पैर धोकर उनका आभार जताएंगे.
बोरियो लोबिन हेम्ब्रम ने आगे कहा कि बुके और शाॅल देकर भी दोनों का स्वागत करेंगे. गौरतलब हो कि लोबिन हेम्ब्रम लंबे समय से 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय व नियोजन नीति की मांग करते रहे हैं. सरकार के लाइन से अलग हटकर वह विधानसभा में आवाज भी उठा चुके हैं. इस मांग को लेकर उन्होंने पिछले दिनों झारखंड बचाव मोर्चा भी बनाया था और जगह-जगह सभा और संगोष्ठी कर रहे थे.
Average Rating