Lumpy Virus Skin Disease: देश में लंपी वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ये स्किन डिजीज पशुओं को संक्रमित कर रही है. वहीं, झारखंड में भी Lumpy Virus का असर दिखने लगा है. राजधानी रांची के चान्हो प्रखंड के पतरातु गांव में एक किसान के बछड़े में लंपी वायरस जैसा लक्षण दिखने के बाद उसकी मौत हो गई. इससे पशुपालकों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि पतरातू गांव के किसान भानू महतो की डेयरी में 40 गाय हैं. यहां कुछ दिन पहले उनकी डेयरी में एक बछड़े और गाय में लंपी वायरस जैसे लक्षण दिखाई दिए. जिसके बाद 12 सितंबर को बछड़े की मौत हो गई. इधर, गाय काफी बीमार और कमजोर हो गई है.
लंपी वायरस जैसे लक्षण से एक बछड़े की मौत व एक गाय के बीमार होने की जानकारी मिलने पर जिला और प्रखंड से पशु डॉक्टरों की टीम सोमवार और मंगलवार को भी पतरातू गांव पहुंची थी. उनकी देखरेख में बीमार गाय को अलग रखकर उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं, भानू महतो का कहना है कि उन्हें खौफ है कि उनकी डेयरी के अन्य मवेशी भी इस बीमारी की चपेट में तो नहीं आ गए हैं. उन्होंने सरकार से इस बीमारी से बचाव के लिए जल्द टीका मुहैया कराने की मांग की है. भानू ने बताया कि जिस गाय में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं उसे अन्य पशुओं से अलग कर दिया गया है.
इधर, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी लोलेन कंडुलना ने बताया कि लंपी वायरस एक स्किन डिजीज (Lumpy Virus Skin Disease) है जो हवा में तेजी से फैलती है. इसमें जानवरों को पूरे शरीर में फोड़ा जैसा निकल आता है और पैर में सूजन हो जाती है. उसके बाद मवेशी खाना-पीना छोड़ देता है और उसके मुंह में भी जख्म हो जाता है. इससे मवेशी को सांस लेने में तकलीफ होती है और उसकी मौत हो जाती है. इस रोग से संक्रमित जानवर को अन्य जानवरों के संपर्क से दूर रखकर इलाज कराएं.
Average Rating