Jammu-Kashmir: पुंछ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 12 लोगों की मौत

jharkhandtimes

Bus full of passengers fell into a ditch, 12 people died
0 0
Read Time:2 Minute, 24 Second

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को एक बस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए हैं. जिन्हें मंडी और पुंछ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सेना के साथ स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से 5 लोगों को जिला अस्पताल से जम्मू के जीएमसी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब बस पुंछ जिले के ही सौजियां से मंडी जा रही थी.

मंडी तहसीलदार शहजाद लतीफ के अनुसार, दुर्घटना सवजियां के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। मिनी बस मंडी से सवजियां जा रही थी. बस जैसे ही सवजियां के पास बरारी बल्लाह पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में जा गिरी. वहीं 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी 4 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है . उन्होंने कहा, ‘पुंछ में सड़क हादसे में लोगों की मौत दुखदायी है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं कामना करता हूं कि घायल लोग जल्दी स्वस्थ हों. प्रधानमंत्री राहत कोष से मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा. ’

वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी शोक व्यक्त किया है. हादसे पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोक जताया है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का बेहतर इलाज किया जाए.

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment