गुजरात के अहमदाबाद से एक दर्दनाक हादसा सामने आई है. यहां इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ. जानकारी के अनुसार बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर काम चल रहा था और मजदूर लिफ्ट (एलिवेटर) के जरिए सामान ऊपर ले जा रहे थे. इसी दौरान सातवीं मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट टूट गई. लिफ्ट में कुल 8 मजदूर सवार थे.
अहमदाबाद महानगरपालिका की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन हितेश बारोट (Chairman Hitesh Barot) ने हादसे के बाद कहा कि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया. जिस एलिवेटर से सिर्फ सामान ऊपर भेजा जाता है, उस पर सामान के साथ मजदूरों को भी ऊपर भेजा व उतारा जा रहा था. यह अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के मानकों के मुताबिक गलत है. इसका जवाबदार कंस्ट्रक्शन साइट के मालिक को माना जाएगा.
हालाकिं, जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो सुपरवाइजर मौके से फरार हो गया. हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम संजयभाई बाबूभाई नायक, जगदीशभाई रमेशभाई नायक, अश्विनभाई सोमाभाई नायक, मुकेश भरतभाई नायक, राजमल सुरेशभाई खराडी और पंकजभाई शंकरभाई खराडी हैं. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत मृतकों को निकाला और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
Average Rating