Ranchi: सोरेन परिवार पर संपत्ति को छिपाने का आरोप लगाने वाले झारखंड के पूर्व CM और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने निशाना साधा है. CM हेमंत सोरेन ने बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को बोलने का काम सौंपा है. इसके अलावा भाजपा के पास कोई जिम्मेदारी नहीं है.
CM सोरेन ने कहा कि भाजपा के नेता राज्य के प्रति अपनी कोई जिम्मेदारी समझते भी नहीं है. जनता ने 5 साल सिर्फ उन्हें बोलने के लिए दिया है. कम से कम यह काम उन्हें बखूबी करने देना चाहिए. सारी बातें वही कर रहे हैं. ज्ञान भी वही दे रहे हैं. उन्हें बोलने दिया जाए. इसके लिए मेरी शुभकामनाएं. आप को बता दें कि मंगलवार शाम चार बजे बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता कर हेमंत सोरेन परिवार पर आरोप लगाया था कि सोरेन परिवार के पास देशभर में 108 संपत्तियां हैं. जिनकी कुल अनुमानित कीमत 250 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Average Rating