PM मोदी से जीतन राम मांझी ने की बड़ी मांग, कहा- संसद भवन का नाम “भीम राम अंबेडकर” रखा जाए

jharkhandtimes

Parliament building to be named "Bhim Ram Ambedkar"
0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

देश में हाल के सालों में कई शहरों एवं सड़कों के नाम बदले गए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही राज पथ का नाम बदल कर कर्तव्य पथ किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे। राजपथ की भावना और संरचना गुलामी का निसानी थी. अब इसका आर्किटैक्चर और आत्मा बदली है। अब नाम बदलने की इस कड़ी में जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी है.

बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने मंगालवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के संसद से जुड़ी एक बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने कहा की सेंट्रल विस्टा का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि यह गुलामी का प्रतीक लगता है।

दरअसल, देश में पिछले कुछ वर्षों में सड़कों, शहरों, रेलवे स्टेशन एवं कई संस्थानों के नाम बदले गए हैं. इसके साथ ही सरकार के कई विभाग एवं आयोग के नाम में भी बदलाव किया गया है. वहीं अब देश के नए संसद भवन को सेंट्रल विस्टा का नाम दिया गया है. जो की अंग्रेजी के शब्दों से बना हुआ है. इसका भारतीय नाम रखने के लिए कई लोगों ने मांग की थी. इसी में अब एक और नाम जीतन राम मांझी का भी जुड़ गया है. जीतन राम मांझी के द्वारा भीम राम अंबेडकर (Bhim Ram Ambedkar) के नाम पर संसद भवन का नाम करने की मांग को लेकर हालांकि अभी तक किसी तरह की कहीं से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब यह देखना है कि भाजपा नेता या मंत्री कब तक इस मांग पर अपनी कोई प्रतिक्रिया देते हैं।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment