Palamu: झारखंड के पलामू ज़िला के मेदिनीनगर में एक बाइक शोरूम (Bike Showroom) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस आग में बाइक शोरूम के मालिक की मां की दम घुटने से मौत हो गई जबकि शोरूम में रखी दर्जनों बाइक जल गई. आग गुरुवार की देर रात लगी जिसे नियंत्रण करने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और लगभग 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दरअसल तीन मंजिला बिल्डिंग में शोरूम संचालित हो रह था जिसके ग्राउंड फ्लोर पर शोरूम और उसके पिछले हिस्से में वर्कशॉप था जबकि ऊपर के तल्लों पर शोरूम के मालिक सपरिवार रहते थे.
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने शोरूम,वर्कशॉप व मकान को पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया. आग इतनी भयवाह थी कि उसे बुझाने के लिए पड़ोसी जिले लातेहार, गढ़वा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी. आग लगने की भनक सबसे पहले शोरूम के मालिक सतीश साहू की माँ शारदा देवी को लगी. नीचे के तल्ले में आग लगे होने के वजह से सभी छत पर चले गए लेकिन शारदा देवी नीचे ही रह गई. आग के धुएं के वजह से उनका दम घुट गया. किसी तरह उन्हें छत पर लाया गया. फिर पड़ोसी के छत से सीढ़ी लगाकर सभी को नीचे लाया गया. शारदा देवी को हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. जबकि शारदा देवी के पति का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं, आग में लगभग 300 बाइक जलकर राख होने का दावा किया गया है. हालांकि नुकसान के सही आंकड़े का आकलन किया जा रहा है.
Average Rating