Jharkhand Crime News :ओझा के चक्कर में गांव वालों ने 3 महिलाओं को डायन बताकर मार डाला, हत्या करने में पुत्र और पति भी शामिल

jharkhandtimes

villagers killed 3 women by calling them witches In Ranchi
0 0
Read Time:3 Minute, 8 Second

Ranchi: जमाना इतना आगे बढ़ गया लेकिन उसके बाद भी देश के कुछ हिस्सों में अंधविश्वास आज भी कायम है. इस अंधविश्वास का नतीजा ये हो रहा है कि महिलाओं को डायन बताकर हत्या दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से झारखंड में सामने आया है. यहां बुंडू अनुमंडल के सोनाहातु थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव में डायन के आरोप में गांव वालों ने 3 महिलाओं की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी थी. हत्या में मृतका का बेटा और पति भी शामिल था. घटना की सुचना पुलिस को जब मिली तो पहली बार गांव में घुसने से पुलिस को ग्रामीणों ने रोका फिर पुलिस दूसरी बार गांव में जब घुसी तो गांव में कोई भी मर्द नहीं थे और महिलाएं कुछ भी बताने से इनकार कर रही थी. जिससे पुलिस की चुनौती बढ़ गयी थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों को हिरसात में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस ने मामले का लगभग उदभेदन कर लिया है और हत्यारा पुत्र और पति सहित 5 लोगों से पूछताछ कर रही है.

घटना के बारे बताया जाता है कि एकलव्य विद्यालय के छात्र राजकिशोर मुंडा को सांप ने काट लिया था जिसके बाद ओझा-गुणी को ला कर झाड़ फूंक कराया गया. इसी दौरान राजकिशोर की मौत हो गयी तो ओझा ने गांव वालों को बोल दिया कि गांव में डायन का प्रकोप है. इसके बाद ही गुरूवार को उसी गांव के अभिमन्यु के बेटा को भी सांप ने काट लिया. हालांकि इलाज से इसकी जान बच गई. लेकिन गांव के लोग ओझा की बातों पर विश्वास कर लिये और गांव में बैठक कर 3 महिलाओं पर डायन का आरोप लगा कर गांव के बगल के जंगल में ले जा कर तीनों की हत्या कर दी गई. वहीं, पूरे मामले को लेकर बुंडू DSP अजय कुमार के ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT टीम का गठन किया गया है. 15 से अधिक लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. वहीं 4-5 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

वहीं, डायन बताकर मारी गई महिलाओं की पहचान ढोली देवी (60 साल) और राइलू देवी (45 साल) के रूप में हुई है. लापता महिला का नाम आलोमनी देवी है. खबर है कि उसकी भी हत्या कर लाश फेंक दी गई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment