Dhanbad :झारखंड में साइबर अपराधी (Cyber criminals) के मनोबल बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं. तजा मामला धनबाद का है. इस बार पुटकी में रहने वाले BCCL कर्मी रवींद्र कुमार के बैंक अकाउंट से साइबर अपराधियों ने 2 दिनों में 3 लाख रुपये की ठगी कर ली है. रवींद्र ने धनबाद साइबर थाना में इसकी शिकायत की है. बताया कि SBI की पुटकी शाखा में उनका अकाउंट है. इसी से रुपये गायब हुए हैं. रवींद्र कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले उनके वाट्सएप (whatsapp) पर एक मैसेज आया. इसमें लिंक था, जिसमें लिखा था कि लिंक ओपन करने से गाड़ी जीतने का मौका मिल सकता है और जैसे ही उन्होंने लिंक को क्लिक किया, उसके बाद उनके खाते से 3 लाख रुपये निकल गए.
वहीं, मामले में साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा (Cyber DSP Sumit Saurabh Lakra) ने बताया कि अपराधियों ने BCCL कर्मी का मोबाइल हैक कर उनके बैंक अकाउंट (Bank Account) का पासवर्ड निकालकर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.
Average Rating