Ranchi :झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dube) और देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (DC Manjunath Bhajantri) एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल देवघर एयरपोर्ट पर जबरन एटीसी ऑफिस (ATC Office) में घुसकर उड़ान की मंजूरी लेने के आरोप में संसद निशिकांत दुबे, संसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा समेत 9 लोगों पर FIR दर्ज हुआ है. इसके बाद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि DC मंजूनाथ के कहने पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ देवघर DC मंजू नाथ भजंत्री के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने FIR दर्ज किया है. इस बात की जानकारी BJP सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके दी है.
सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि यह देश क़ानून से चलता है. देवघर DC के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने धारा 124b,353,120b,441,448,201,506 और ऑफिसियल सेक्रेट एक्ट (Official Secret Act) की धारा 2/2 के तहत FIR दर्ज किया है. निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पुलिस अधीक्षक देवघर मैंने डीसी देवघर के खिलाफ देशद्रोह, आपारिधक जान से मारने का कृत्य,चेयरमैन देवघर एयरपोर्ट के नाते मेरे काम में बाधा, एयरपोर्ट डाइरेक्टर के इजाजत के बिना सिक्योरिटी एरिया में जाना, एटीसी बिल्डिंग में बिना अनुमति प्रवेश पर FIR करने का लेटर भेजा है.
Average Rating