Jharkhand News :हेमंत कैबिनेट की बैठक, 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर, ओल्ड पेंशन स्कीम को मिली मंजूरी

jharkhandtimes

Hemant cabinet meeting, stamp on 25 proposals
0 0
Read Time:3 Minute, 5 Second

Ranchi : झारखंड कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दादेल जानकारी दी. इसमें मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना की राशि 10 लाख करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. पहले यह राशि 5 लाख रुपये थी. इसके अलावा इस योजना में कई अन्य असाध्य रोगों को भी जोड़ा गया है. इसके अलावा ओल्ड पेंशन स्कीम (Old pension scheme) को भी मंजूरी दी गई है.

वहीं, कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा कि नीलाम्बर पीताम्बर विवि में 145 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावा अन्य प्रस्तावों में पंचायत सचिव के 2014 के नियुक्ति नियमावली में संशोधन को भी स्वीकृति दी गई है. झारखंड सरकार ने राज्य के 8 लघु जल विद्युत परियोजना को भी स्वीकृति दी है. वहीं लातेहार से हेरहंज सड़क की चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की राशि करीब 853 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी अंतर्गत नवसृजित 5 डिग्री कॉलेजों के 145 पदों की स्वीकृति दी गई है. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने जानकारी दी कि झारखंड जीएसटी विधेयक 2022 की घटनोत्तर स्वीकृति दी है. वहीं, 89 मॉडल विद्यालय में प्रतिक्षारत छात्रों का नामांकन करने की मंजूरी दी है. संशोधन के अनुसार अब निकटवर्ती प्रखंडों के स्कूलों के बच्चे भी नामांकन योग्य हो जायेंगे. इसके अलावा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की भी मंजूरी दी गई है. कैबिनेट में निर्धारित एसओपी की मंजूरी दी गई और 1.9.2022 से इसे लागू माना जायेगा.

वहीं, हेमंत कैबिनेट की मीटिंग में राज्य के VIP के लिए एक महीने के लिए चार्टर्ड विमान (chartered aircraft) मनोनयन के आधार पर किराए पर लेने की मंजूरी मिली है. झारखंड विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र 5 सितंबर को 11 बजे बुलाने का फैसला लिया गया. चार्टर्ड विमान 31 अगस्त से एक महीने के लिए लिया गया है. इस पर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) 2 करोड़ 06 लाख खर्च करेगी. यह चार्टर्ड विमान में 8+2 सीटर होगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment