Ankita Death Case: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tewari) बुधवार को दुमका के जरुवाडीह स्थित अंकिता के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की. इस बीच कपिल मिश्रा ने दुमका में अंकिता हत्याकांड पर बड़ा बयान दिया है. कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्हें लगता है कि दुमका का मामला ‘लव जेहाद’ (Love Jehad) का मामला है. उन्होंने कहा कि अंकिता को जिंदा जलाने वाले शाहरुख और उसके भाई के बांग्लादेशी आतंकवादियों से कनेक्शन सामने आया है. इनके पीएफआई (PFI) से भी संबंध हैं.
कपिल मिश्रा ने हेमंत सोरेन सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने सोरेन सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक बेटी को जिंदा जला दिया गया. अब तक सरकार के मुखिया पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे. उनके भाई भी अब तक अंकिता के माता-पिता को सांत्वना देने नहीं पहुंचे. यह सरकार मुस्लिमों को खुश करने में जुटी हुई है. कपिल मिश्रा ने हेमंत सोरेन सरकार पर मामले की लीपापोती करने के भी आरोप लगाये. बता दें कि अंकिता की मौत के 1 दिन बाद ही गोड्डा से बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके ऐलान किया था कि वे जल्दी ही कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी के साथ अंकिता के घर जाएंगे और परिजनों से मिलेंगे.
Average Rating