Ankita Death Case: निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर हेमंत सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा के साथ जाएंगे दुमका

jharkhandtimes

Nishikant Dubey tweeted 48 hours ultimatum to Hemant Sarkar
0 0
Read Time:2 Minute, 41 Second

Ranchi : झारखंड के उपराजधानी दुमका की Ankita Kumari की निर्मम हत्या ने माहौल को गर्मा दिया है. इस मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य की झारखंड सरकार को अल्टीमेटम दिया है. सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर झारखंड के हेमंत सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए स्थानीय पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा (Noor Mustafa) पर कार्रवाई करने की मांग की है. निशिकांत दूबे ने लिखा है कि “अंकिता हत्याकांड मामले में 48 घंटे का समय है झारखंड सरकार को नूर मुस्तफ़ा जैसे भ्रष्टाचारी पुलिस पदाधिकारी, संबंधित थाने पर कार्रवाई करने के लिए. इसके बाद मैं ख़ुद सांसद मनोज तिवारी जी और कपिल मिश्रा के साथ दुमका पहुंचूंगा. अंकिता को इन्साफ मिलकर रहेगा. बहू बेटी बहन की सुरक्षा के लिए सरकार को झकझोरेंगे.


बता दें कि दुमका के जरूवाडीह निवासी अंकिता कुमार सिंह पर आरोपी शाहरूख ने 23 अगस्त को सुबह तकरीबन 4 बजे पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की थी. गंभीर रूप से झुलसी अंकिता ने आखिरकार रविवार की सुबह रांची के RIMS में दम तोड़ दिया. उसकी मौत की खबर मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. गुस्साए लोगों ने दुमका बाजार को बंद कराया था, वहीं दुधानी स्थित टावर चौक को जाम कर दिया था. इधर, जिला प्रशासन ने क्षेत्र में शांति बहाल रखने के उद्देश्य से धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
100 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment