Ranchi: झारखंड में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED)ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रकाश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके पारिवारिक मित्र अमित अग्रवाल का करीबी सहयोगी है। वहीं इससे पहले देर रात प्रेम प्रकाश के घर से ED ने दो AK-47, 60 कारतूस व दो मैगजीन बरामद की थी.
कौन है झारखंड के सीएम का करीबी प्रेम प्रकाश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रेम प्रकाश कभी बैंक में एक साधारण कर्मचारी था. लेकिन अब झारखंड का सबसे बड़ा ब्रोकर माना जाता है. प्रेम प्रकाश पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद (Lalu Yadav Prasad) के आवास में मोबाइल चोरी का आरोप भी लगा था. तब लालू के गार्ड ने उसकी धुनाई कर दी थी. प्रेम प्रकाश बिहार (Bihar) के सासाराम जिले का रहने वाला है. प्रेम प्रकाश ने कई ब्यूरोक्रेट्स से इतने घनिष्ठ सम्बन्ध थे कि अक्सर वह इनके साथ महंगी शराब की जाम के साथ महफिल सजाया करता था. उसका संबंध झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव स्तर के एक अधिकारी से था. इसी के सहारे पहले वह कई आईएएस अफसरों के संपर्क में आया और फिर सीधे CM तक अपनी पहुंच बना ली. कहा जाता है सत्ता किसी की हो पीपी की पैरवी और पहुंच झारखंड की हर सरकार तक थी. आप को बता दें कि प्रेम प्रकाश के रांची स्थित आवास समेत करीब 11 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है.
Average Rating